छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले मे निर्मित गौठानोे के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो और गतिविधियो के संचालन के संबंध मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन 19 जून को
मुंगेली 17 जून 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज यहां बताया कि जिले मे ग्राम पंचायत के सीमा के भीतर निर्मित गौठानोे के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो और गतिविधियो के संचालन के संबंध मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन 19 जून को किया जाएगा। विशेष ग्राम सभा मे धान की फसल को चराई से बचाने के लिए मवेशियों को प्रतिबंधित करने हेतु पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्राम के गणमान्य नागरिको और ग्रामवासी एवं चरवाहे मिलकर प्रचलित रोका-छेका की व्यवस्था को और अधिक सुद्ढ रूप से लागू करने के संबंध मे निर्णय लेंगे। इसके अलावा गौठान मे उत्पादित कम्पोस्ट खाद का वितरण, संम्बद्व स्वसहायता समूहो द्वारा उत्पादित सामाग्री का प्रदर्शन, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पशु पालन एवं मछली पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन, कृषि, पशु पालन, मछली पालन की विभिन्न योजनाओ मे हितग्राहियो को लाभांवित करने तथा पशुओ हेतु पैरा संग्रहण एवं भंडारण की मुहिम चलाने के संबंध मे चर्चा की जाएगी। कलेक्टर श्री एल्मा ने रोका-छेका योजना को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायतो मे मुनादी के अलावा विभिन्न माध्यमो से व्यापक प्रचार – प्रसार करने के लिए जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारियो को निर्देश दिये है। उन्होने कार्यक्रमो के आयोजन की फोटोग्राफ्स एवं कार्रवाई विवरण की जानकारी 19 जून को शाम 5 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये है।