छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज
डिजिटल मिडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा योग
मुंगेली 20 जून 2020 // कोविड-19 महामारी के कारण कोई भी सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया जा रहा है । कोविड-19 महामारी के कारण 21 जून को आयोजित छठवें अंतर्राष्ट्रीय सामूहिक योग दिवस का आयोजन भी नही किया जाएगा। बल्कि इस वर्ष 21 जून को आयोजित छठवें अंतर्राष्ट्रीय सामूहिक योग दिवस को डिजिटल मिडिया प्लेटफार्म पर मनाया जा रहा है। जिसका थीम योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली है। आम जनता अपने घरों मे आज सुबह 7 बजे डिजटल प्लेटफार्म पर आयोजित योग दिवस समारोह में शामिल हो सकेंगे। कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा ने 21 जून को छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सामान्य प्रोटोकाल की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मिडिया प्लेटफार्म में देख सकेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा ‘‘माई लाईफ माई योगा’’ प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभागियों को तीन यौगिक अभ्यासों ( क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंध एवं मुद्रा) का 3 मिनट का विडियों फेसबुक, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर #MyLifeMy yoga पर अपलोड करना होगा । आयोजन के संबंध में अद्यतन सूचनाओं के लिए वेबसाईट innovate.mygov.in का अवलोकन किया जा सकता है।