छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का हुआ ,चौथा वर्ष का का आगाज,यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए शुभ अवसर,,,,
छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का चौथा वर्ष तखतपुर में आयोजित हुआ इस प्रतियोगिता श्री पुरुष से महिला टीमों ने भाग लिया पुरुष वर्ग 3 एटीआर टाइगर कोटा बजरंगी भाई टर बिलासपुर हरिकेन पैशन तखतपुर वीरवार यस बिलाईगढ़ मास्टर ब्लास्टर रतनपुर कवर्धा सुपर किंग महिला वर्ग में बिलासपुर थंडर्स ब्लू डॉल्फिन खैरा रतनपुर गोंडवाना रैप्टरश राजनांदगांव कवर्धा क्वींस क व र्धा युवा फाइटर सरायपाली पथरिया पैंथर की टीमों ने भाग लिया अंतिम दिवस 2 सेमी फाइनल मैच महिला पुरुष पर के खेलें पहला सेमीफाइनल मैच पुरुष वर्ग में हरिकेन पैंशन तखतपुर विरुद्ध मास्टर ब्लास्टर रतनपुर मध्य खेला गया जिसमें तखतपुर ने 46 अंक रतनपुर में 35 अंक बनाएं तखतपुर 11 अंकों से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा सेमीफाइनल में खबर था सुपर किंग विरुद्ध बजरंगी फाइटर बिलासपुर के मध्य खेला गया कवर्धा ने शानदार खेलते हुए 76 अंक बनाएं जबकि बिलासपुर में 56 अंक बनाएं कवर्धा 20 अंकों से जीतकर फाइनल में प्रवेश की महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच पथरिया पैंथर विरुद्ध बिलासपुर थंडर के मध्य खेला गया काफी रोमांचक मुकाबले पथरिया ने 28 अंक बिलासपुर में 21 अंक बनाएं 7 अंकों से पथरिया जीतकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा सेमीफाइनल मैच कवर्धा क्वींस विरुद्ध ब्लू डॉल्फिन रतनपुर के मध्य खेला गया रोमांचक मुकाबले में पहले कवर्धा आगे चल रही थी अंतिम 2 मिनट में बाजी पलट ते हुए रतनपुर में 33 अंक बनाएं कवर्धा ने 28 अंक बनाएं और 5 अंकों से रतनपुर जीतकर फाइनल में प्रवेश की फाइनल मुकाबले से पहले दोनों वर्ग के हार्ड लाइन मैच खेले गए मास्टर ब्लास्टर रतनपुर विरुद्ध बजरंगी फाइटर बिलासपुर के मध्य तृतीय और चतुर्थ स्थान के मैच खेले गए जिसमें बजरंगी फाइटर में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 30 अंक अर्जित किए जबकि रतनपुर में 28 अंक अर्जित की है इस प्रकार से मैच बिलासपुर ने जीता महिला वर्ग के हार्ड लाइन मैच बिलासपुर थंडर्स विरुद्ध कवर्धा कोइंस के मध्य खेला गया यह मुकाबला भी बहुत रोमांचक रहा बिलासपुर थंडर्स में 10 अंक अर्जित किए कवर्धा कोइंस ने 14 अंक अर्जित किया कवर्धा में 4 अंकों से परास्त किया इस प्रकार महिला वर्ग में तीसरा स्थान कवर्धा कोइंस चौथे स्थान पर बिलासपुर थंडरशरे जबकि पुरुष वर्ग के तीसरे स्थान बजरंगी फाइटर बिलासपुर और चौथे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर रतनपुर को मिला छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला पुरुष वर्ग में हरिकेन पैशन तखतपुर विरुद्ध कवर्धा सुपर किंग के मध्य खेला गया जिसमें शुरू से ही तखतपुर की टीम ने आक्रामक रुख अपनाते हुए चढ़कर खेलना प्रारंभ किया और मध्यांतर तक तखतपुर आरती संघ कवर्धा 25 अंक के स्तर पर खेल रही थी मतदान के पश्चात तखतपुर ने और भी अच्छा खेलते हुए 68 के मुकाबले 45 अंक के स्तर पर 23 अंको से जीतकर 2019 का खिताब अपने नाम किया जबकि महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला पथरिया पैंथर्स और ब्लू डॉल्फिन खैरा रतनपुर के मध्य खेला गया मध्यांतर तक का स्कोर 14 पथरिया और 12 रतनपुर का था काफी कड़े संघर्ष अंतिम 2 मिनट में ब्लू डॉल्फिन रतनपुर नीतीश अंक बनाते हुए पथरिया को 25 के मुकाबले 5 अंको से परास्त कर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम किया समापन के अवसर पर बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय श्री लखन लाल जी साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव श्री बसंत शर्मा की उपस्थिति में समापन समारोह किया गया सांसद साहू जी ने इस खेल की खूब सराहना की और आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ बसंत अंचल प्रतियोगिता संचालन के चेयरमैन हेमंत यादव को चेयरमैन प्रदीप यादव तखत खेल युवा समिति अध्यक्ष कोमल प्रसाद मरावी बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और आने वाले वर्षों में ऐसे प्रतियोगिता शासन के सहयोग से भी होना चाहिए मंच से सांसद जी ने आने वाले समय में जिले के हर ब्लॉक में कबड्डी मैच उपलब्ध कराने की बात कही और चुनाव के पश्चात जिला कबड्डी संघ बिलासपुर को खेल प्रशिक्षण भवन के लिए 1000000 राशि उपलब्ध कराने की बात कही जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में इस प्रतियोगिता में हजारों दर्शकों ने इस प्रतियोगिता को सराहा और भरपूर आनंद उठा समापन में पुरुष वर्ग के विजेता टीम को चमचमाती हुई ट्रॉफी हाजी अब्दुल दादा सैलानी सरकार पथरिया के द्वारा एवं ₹100000 नगद पुरस्कार श्री राधे लाल दुर्ग एवं श्री बीएस मरावी द्वारा प्रदान किया गया तो तू पुरस्कार ट्रॉफी स्वर्गीय सुखनंदन श्री ठाकुर की स्मृति में नगद पुरस्कार ₹51000 श्री जय प्रकाश लोधी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री बबलू भैया व श्री मुकेश मिरी कर दिया क्या तृतीय ट्रॉफी धनंजय से छतरी द्वारा व नगद पुरस्कार 31000 श्री नरेश पटेल जी सरपंच श्री श्याम तन श्याम सरपंच के द्वारा प्रदान किया गया चतुर्थ पुरस्कार ट्रॉफी शैलेंद्र सिंह ठाकुर सरपंच संघ सचिव तखतपुर व 21 हजार नगद पुरस्कार सेल रजीउल्लाह सैलानी पथरिया वाले के द्वारा प्रदान किया गया जबकि श्रेष्ठ खिलाड़ी उमेश उर्फ गोविंदा को ₹15000 का नगद पुरस्कार बलदेव कुमार ध्रुव जी के द्वारा दिया गया बेस्ट रेडर ₹11000 श्री अर्जुन पाल जी सरपंच द्वारा दिया गया जबकि बेस्ट कैचर लेफ्ट कॉर्नर ₹5100 भूषण राजपूत जी के द्वारा राइट कॉर्नर ₹5100 परमेश्वर भोसले जी द्वारा लेफ्ट सेंटर ₹5100 भगवान सिंह गुरुद्वारा राइट सेंटर ₹5100 भाव राम राजपूत जी के द्वारा प्रदान किया गया महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी स्वर्गीय श्रीमती श्यामा देवी अंचल की स्मृति में डॉ वसंत अंचल क्रीड़ा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय तखतपुर के द्वारा दिया गया जबकि नगद पुरस्कार ₹51000 फ्रेंड्स क्लब सिलतरा पथरिया श्री संतोष ध्रुव शिक्षक कसडोल व प्रमोद सिदार आर्मी के द्वारा प्रदान किया गया द्वितीय पुरस्कार ट्रॉफी मुकेश बिहारी क्रीड़ा अधिकारी मस्तूरी नगद पुरस्कार ₹31000 श्री जयप्रकाश शिवदासानी जेठू जी वहां गोपाल अग्रवाल पेंड्रा वाले के द्वारा दिया गया तृतीय पुरस्कार की ट्रॉफी स्वर्गीय श्री डब्लू बैनेट जी के स्मृति में डॉक्टर एसएन लदेरप्राचार्य शासकीय एमपी महाविद्यालय तखत पुर के द्वारा नगद पुरस्कार ₹15000 श्री सुखी राम कूलर्स शिक्षक बम निकाला रम्मत सिंह आरक्षक नजीर हुसैन आरक्षण पथरिया के द्वारा प्रदान किया गया
चतुर्थ पुरस्कार की ट्रॉफी श्री मुकेश बिहारी गोरे वन नगद पुरस्कार ₹11000 कुमारी कविता साहू व पूजा देवांगन के द्वारा प्रदान किया गया जबकि श्रेष्ठ खिलाड़ी महिला कुमारी मैंने कुंजाम को ₹7000 नगर शहीद रूद्र प्रताप सिंह ठाकुर जी की स्मृति में श्री धर्मेंद्र चौहान व्यायाम शिक्षक द्वारा प्रदान किया गया वर्ग में 51 सो रुपए प्रतियोगिता के श्रेष्ठ रेडर कुमारी छाया चंद्रवंशी को श्री अंबिकेश वैष्णो कोरबा कुमार को दिया गया श्रेष्ठ राइट कॉर्नर को ₹3100 ₹स्वर्गीय श्री देवनारायण यादव जी की स्मृति में जितेंद्र यादव द्वारा प्रदान किया गया लेफ्ट करना को ₹3100 स्वर्गीय श्री धनु चंद्राकर बिलासपुर वाले द्वारा दिया गया राइट सेंटर को ₹3100 खुशीराम शिक्षक बरेला वाले द्वारा दिया गया लैब सेंटर को ₹3100 राजेंद्र नेताम शिक्षक के द्वारा प्रदान किया गया
इस प्रकार से पूरे प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच में श्रेष्ठ खिलाड़ी को 11:00 ₹100 का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया इस मैच को सफल बनाने में डॉ वसंत अंचल हेमंत यादव प्रदीप यादव कोमल मरावी प्रमोद नेताम रवि ठाकुर हेम कल्याण सेवक यादव संतोष साहू महावीर पांडे दिलीप साहू श्यामता मरकाम श्यामू कश्यप महेंद्र पटेल जीवन मिश्रा सौरभ राय प्रमोद नेताम पंचराम साहू धन सिंह पोर्ते कृष्ण कुमार चंद्रवंशी अवध चंद्राकर रामायण पढ़ते राजेंद्र जगत तुलसी मंडावी अजीज खान शहजाद खान ध्रुव मलिक रामा शंकर वर्मा निर्णायक के रूप में पूरे प्रतियोगिता संचालन करने में श्री नरेंद्र राव चौहान ओम प्रकाश जयसवाल जितेंद्र शराब घनश्याम पटेल हेमंत बारी मुकेश साहू महेश साहू एम सिंह गणेश ठाकुर छत्रपति शाहू सुरेंद्र राठौर अमर दास सुरेंद्र कश्यप संतोष ध्रुव राकेश देवांगन महेंद्र पटेल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।