छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर श्री एल्मा और एसपी ने किया 12वीं बोर्ड के टाॅप-10 मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र श्री टिकेश वैष्णव का मुंह मीठा
गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित और दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मुंगेली 23 जून 2020// कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित अपने चेम्बर मे पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रवण के साथ कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा मे टाॅप-10 मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिले के छात्र श्री टिकेश वैष्णव का मुंह मीठा कर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर श्री एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री श्रवण ने गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हे सम्मानित किया तथा उनका उज्जवल और सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए उन्हे अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश मे पढा-लिखा छात्र श्री टिकेश वैष्णव ने 12वीं बोर्ड परीक्षा मे टाॅप-10 मे प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया है। यह जिले के लिए प्रसन्नता और दूसरे छात्रो के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक है । इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने श्री टिकेश वैष्णव के पिता श्री शिव कुमार वैष्णव और माता श्रीमति शकुनतला देवी का स्वागत किया और उन्हे भी अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ने भी श्री टिकेश वैष्णव को अपनी बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष जिले मे बोर्ड की परीक्षा परिणाम आशातित रहा । कक्षा 10वीं मे जिले मे 11 हजार 999 परीक्षार्थियो मे से 9 हजार 12 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 75.11 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार कक्षा 12वीं मे 7 हजार 975 परीक्षार्थियो मे से 6 हजार 693 परीक्षार्थी सफल रहे। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 83.94 प्रतिशत रहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना भी उपस्थित थी।