शा. कन्या हायर सेकंडरी विद्यालय तख़तपुर के छात्रों में दिखा उत्साह जब दिया गया मोटिवेशन
STUDENT MOTIVATER- P.BENNETT
तख़तपुर:- स्टूडेंट मोटिवेटर श्री पी बेनेट के द्वारा अनेक स्कूलों में बच्चो को आत्मनिर्भर व सकारात्मक सोच को जीवन मे लागू करने के लिए मोटीवेट किया जा रहा रहा है इसी क्रम में शा.कन्या हायर सेकंडरी स्कूल तख़तपुर में छात्र छात्राओं को परीक्षा में सत प्रतिशत अंक प्राप्त करने व आत्मनिर्भर बनने हेतु अनेक सरल उपाय बताया गया , श्री बेनेट ने बताया कि विद्यार्थी को सर्व प्रथम आदर्श विद्यार्थी होना आवश्यक है क्योंकि विद्यार्थी देश के भविष्य में मदतगार साबित होते हैं, वही बड़े होकर डॉक्टर इंजीनियर वैज्ञानिक शिक्षक ,पत्रकार आईएएस ,आईपीएस ,वकील और फौज में उच्च अधिकारी आदि बनकर देश की सेवा करते हैं, और अपने देश का परिवार का नाम ऊंचा करते हैं , विद्यार्थी को सीधा और सच्चा होना चाहिए परिश्रमी और लगनशील होना चाहिए
विद्यालय में होने वाली सभी तरह की गतिविधियों में भाग लेकर व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए, इसके लिए व्यक्ति को सर्वप्रथम अपने विचार को सकारात्मक रखें, बड़ा सोचे, जीवन में आने वाले किसी भी प्रकार की परेशानी का समाधान किया जा सके, इस दौरान मोटिवेटर पी बेनेट ने छात्रों को पाठ याद करने की आसान तरीका बताया, जिससे विद्यार्थियों में काफ़ी उत्साह देखा गया तथा सभी छात्रों ने नकारात्मक विचार को त्याग कर सकारात्मक विचार से आगे बढ़ने हेतु संकल्प लिया इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
ISB24NEWS Online News Portal

