Breaking News

शासकीय स्थाई पट्टो को भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करने का प्रावधान 7500 वर्गफीट तक का भूमि आबंटन हेतु गाईड लाईन के तहत 102 प्रतिशत राशि भुगतान करने पर भू स्वामी हक जानकारी के संबंध मे शिविर का होगा आयोजन

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

शासकीय स्थाई पट्टो को भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करने का प्रावधान

7500 वर्गफीट तक का भूमि आबंटन हेतु गाईड लाईन के तहत 102 प्रतिशत राशि भुगतान करने पर भू स्वामी ह

जानकारी के संबंध मे शिविर का होगा आयोजन

मुंगेली 26 जून 2020// छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर रायपुर के द्वारा नगरीय क्षेत्रों में प्रदत्त शासकीय स्थाई पट्टो को भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करने के संबंध में प्रावधान किये गये है। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने ने बताया कि गैर रियायती/रियायत स्थाई नजूल पट्टे को भूमि स्वामी हक में परिवर्तन करने हेतु गाईड लाईन के दो प्रतिशत राशि भुगतान करने पर भूमि स्वामी अधिकार प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार 7500 वर्गफीट तक का भूमि आबंटन हेतु गाईड लाईन के 102 प्रतिशत राशि भुगतान करने पर शासन से भूमि स्वामी हक में प्राप्त कर सकते है। इसी तरह अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन 152 प्रतिशत भुगतान करने पर नगरीय क्षेत्र में स्थित अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के समय राज्य शासन से भूमिस्वामी हक में प्राप्त कर सकते है। इस संबध में नगर पालिका मुंगेली के विभिन्न वार्डो में निवासरत नजूल पट्टा धारको/अतिक्रमित भूमि की जानकारी के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर निर्धारित तिथि मे होगी। निर्धारित तिथि के अनुसार 27 जून वार्ड क्रमांक 07 तथा 11 क्रमशः राजेन्द्र वार्ड, जवाहर वार्ड के लिए शिविर स्थल कार्यालय नगर पालिका मुंगेली, 30 जून को वार्ड क्रमांक 01 तथा 02 क्रमशः रामगोपाल तिवारी ,सरदार पटेल वार्ड के लिए शिविर स्थल सामुदायिक भवन पुराना मो.स्टे. में, 2 जुलाई को वार्ड क्रमांक 03 तथा 04 क्रमशः सुभाष वाडर्, महामाई वार्ड के लिए शिविर स्थल सामुदायिक भवन पुराना मो. स्टे, 08 जुलाई को वार्ड क्रमांक 05 तथा 06 क्रमशः शंकर वार्ड, परमहंस वार्ड के लिए शिविर स्थल प्रदीप पाडेय फोटो कापी सेंटर, 15 जुलाई को वार्ड क्रमांक 09 तथा 10 क्रमश गांधी वाडर्, विवेकानंद वार्ड के लिए शिविर स्थल सामुदायिक भवन पुराना मो. स्टे, 20 जुलाई वार्ड क्रमांक 08 तथा 12 क्रमांक शिवाजी वार्ड, ठक्करबापा वार्ड के लिए शिविर स्थल झूलेलाल धाम, 24 जुलाई को वार्ड क्रमांक 13, 14 तथा 15 क्रमशः अम्बेडकर वार्ड, कालीमाई वार्ड तथा मो. बशीर खां वार्ड के लिए शिविर स्थल कार्यालय नगर पालिका मुंगेली , 27 जुलाई को वार्ड क्रमांक 16, 17 तथा 18 क्रमशः कबीर वार्ड, तिलक वार्ड तथा हीरा लाल वार्ड के लिए शिविर स्थल रेस्टहाउस, 30 जुलाई को वार्ड क्रमांक 09 तथा 10 क्रमशः गांधी वार्ड, विवेकानंद वार्ड के लिए शिविर स्थल देवांगन समाज भवन, 5 अगस्त को वार्ड क्रमांक 20 तथा 21 क्रमशः एण्डूज वार्ड, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के लिए शिविर स्थल रेस्टहाउस, 10 अगस्त को वार्ड क्रमांक 22 तथा 23 क्रमशः महाराणा प्रताप वार्ड, विनोवा भावे वार्ड के लिए कार्य स्थल कार्यालय नगर पालिका मुंगेली मे शिविर का आयोजन किया जायेगा ।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

समस्त मसीही समाज,मुस्लिम समाज एवं सर्व हिन्दू समाज के मध्य हुई बैठक

🔊 Listen to this समस्त मसीही समाज,मुस्लिम समाज एवं सर्व हिन्दू समाज के मध्य हुई …