कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित धरदेई के अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र पड़ियाईन में चबूतरा निर्माण का भूमिपूज
नसादे समारोह में जिला पंचायत क्षेत्र 11 के सदस्य जागेश्वरी वर्मा एवं धरदेई सेवा सहकारी समिति सदस्य ओमप्रकाश साहू के संयुक्त आतिथ्य में संपन्न हुआ।
पथरिया–सोसायटी सदस्य ओमप्रकाश साहू एवं जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा कहा कि चबूतरा के बन जाने से धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी के समय रखरखाव में आसानी होगी एवं परिवहन हेतु लोडिंग करने में भी समय का बचत होगा इसके साथ ही कोऑपरेटिव सोसायटी के अतिरिक्त व्यय नहीं होगा।
जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा ने कहा कि किसानों की परेशानियों को देखते हुए उपार्जन केंद्र चबूतरे का निर्माण प्रस्तावित है, चबूतरा के बन जाने से क्षेत्र के किसानों को सुविधाएं उपलब्ध होगी
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम वर्मा,सेवा सहकारी समिति सदस्य ओमप्रकाश साहू,सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर ध्रुव,उपसरपंच ईश्वर साहू,राजू साहू उपस्थित रहे
ISB24NEWS Online News Portal

