छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर श्री एल्मा ने दिये गोठानों को मल्टीएक्टीविटि सेंटर के रूप मे तब्दील करने के निर्देश
मुंगेली 30 जून 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने कल 29 जून कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में सहायक विकास विस्तर अधिकारीयो की बैठक ली और उनके काम-काजो की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिले मे ग्रामीण अर्थ व्यवस्था मे और अधिक मजबूती लाने तथा गौवंशीय पशुओ की देखरेख एवं संरक्षण के लिए बड़ी संख्या मे गौठानो का निर्माण किया जा रहा है। गौठानो के माध्यम से स्वसहायता समूह की महिलाओ द्वारा जैविक खाद के अलावा अन्य उत्पादो को निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होने गौठानो को मल्टीयुटिलिटी सेंटर के रूप मे विकसित करने के निर्देेश दिये। इस अवसर पर उन्होने निर्माणाधीन गोठानों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। उन्होने नरवा कार्य की प्रगति के लिए प्रत्येक सप्ताह संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करने और खनन प्रभावित क्षेत्रों के समुचिंत विकास के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के स्कील मेपीग कर उनके बायोडाटा तैयार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।