छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि संबंधित हितग्राहियो के बैंक खाता मे अंतरित
मुंगेली 02 जुलाई 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन मे जिले की तीन महिलाओ को राष्ट्रीय परिवार सहायता की 60 हजार रूपये की राशि उनके बैंक खाता मे अंतरित कर दी गई है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि आरती वर्मा, नंदनी कौशिक और गौतरहीन कौशिक के बैंक खाते मे क्रमशः 20-20 हजार की राशि अंतरित कर दी गई है। कलेक्टर श्री एल्मा ने हितग्राहियो को राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत प्राप्त राशि का उपयोग उचित कार्यो मे करने की समझाईश दी है।