Breaking News

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन 27 जून से 24 जुलाई तक

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन 27 जून से 24 जुलाई तक

मुंगेली 04 जुलाई 2020// स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मोबिलाइजेशन पखवाड़ा (दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा) 27 जून से 10 जुलाई 2020 तथा जनसंख्या पखवाड़ा (जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा) 11 जुलाई से 24 जुलाई 2020 तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि दम्पत्ति संपर्क पखवाड़ा अंतर्गत परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों जैसे छाया, माला एन, अंतरा इंजेक्शन, आईयुसीडी निवेश आदि को लगाये जाने हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है, एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान हितग्राहियों को उपरोक्त सेवा प्रदान की जाएगी। वर्ष 2020-21 मे जनसंख्या स्तरीकरण पखवाडा हेतु स्लोगन है- ‘‘आपदा मे भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’
मुंगेली जिले मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीनों विकासखण्डो मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया मे जनसंख्या स्तरीकरण पखवाड़ा मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …