राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट….
पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस के दामों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन……
बिलासपुर- करगी रोड कोटा प्रदेश कांग्रेस के आदेश पर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कोटा ब्लाक कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बरसते पानी में केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस के दामों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन एसडीएम कार्यालय के सामने आयोजित किया गया धरना प्रदर्शन में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जिला अध्यक्ष कांग्रेस विजय केसरवानी तथा बड़ी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस जन मौजूद रहे।यहां धरना प्रदर्शन और संबोधन के तहत श्री पांडे ने बताया कांग्रेस की केन्द्र में सरकार थी।उस समय क्रूड ऑयल की कीमत प्रति बैरियर 80 से डेढ़ सौ रुपया था। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल को 60 से ₹70 कीमत में बेचा।आज क्रूड आयल की कीमत ₹40 है।पेट्रोल का दाम ₹80 रूपए है।जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने बताया कि लॉक डाउन के चलते देश में गरीब किसानों का हालत बदतर हो गया। बावजूद इसके केन्द्र की मोदी सरकार ने जनता को नजरबन्द किया। किसानों को राहत पहुचाना छोड़ पेट्रोल,डीजल के दाम को आसमान तक पहुंचा दिया।कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी,ने जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण)के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी ने कहा कि जब पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है।ऐसे विपरीत समय में केन्द्र की मोदी सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा रही है। अभी कृषि का समय भी है, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि का सीधा बोझ किसानों को झेलना पड़ रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने लॉक डाउन के दौरान गरीब जनता की स्थिति और दर्द को करीब से महसूस किया। लॉकडाउन में मजदूरों को घर वापसी के लिए वाहन की व्यवस्था की।साथ ही आने वाले सभी मजदूरों के लिए खान पान की व्यवस्था को प्राथमिकता से लिया।लेकिन इस दौरान केन्द्र सरकार जेब भरने पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि में लगी रही।
इस दौरान केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा,भाषण उपरांत सभी कांग्रेसी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण त्रिवेदी,सुरेश सिंह चौहान करगी,सुभाष अग्रवाल,रमेश सूर्या,इलियास कुरैशी,यासीन खान,बबला जयसवाल,आरएनटी कमलू कश्यप,धर्मेंद्र उपाध्याय, कुलवंत सिंह,आनंद अग्रवाल, प्रदीप परमार,मयूर परमार,बबलू अहिरवार,माया मिश्रा,मधु पांडे, तथा रतनपुर बेलगहना बड़ी करगी छोटी करगी मटसगरा तेंदुआ क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।