खुखरी, लोहे के रॉड पाइप ,बेसबाल बेल्ट आदि से प्राण घातक हमला कर हाहाकार मचाने वाले हमलावरों को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

खुखरी, लोहे के रॉड पाइप ,बेसबाल बेल्ट आदि से प्राण घातक हमला कर हाहाकार मचाने वाले हमलावरों को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

बिलासपुर:- सरकण्डा पुलिस ने बताया कि सुदामा साहू पिता अरुण साहू उम्र 19 साल साकिन अशोकनगर मुरूम खदान सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर द्वारा दिनांक 5 /7/ 2020 को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ,11:30 बजे बगदई मंदिर के पास बैठे थे उसी समय खमतराई के देवेंद्र यादव देवेंद्र यादव विजय यादव मनोज यादव संजीव ,यादव संतोष यादव संदीप यादव अन्य लोग मोटरसाइकिल के साथ इकट्ठा होकर डंडा रॉड पाइप व अन्य घातक हथियार से व अन्य के साथ अचानक जा धमके और की घटना की पुरानी रंजिश को लेकर मां बहन की गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए लोगों को जान से खत्म करने के लिए प्रार्थी का कलर पकड़ ली जिसे धमकी देते हुए इन्हीं लोगों की आज जान से खत्म कर देंगे का घर आने के लिए गाड़ी पकड़ ली जिसे प्रार्थी का भाई कुछ पुष्पराज साहू , देवेंद्र बीच-बचाव किया तो प्रार्थी कॉलर छुड़ाकर सीधे घर तरफ भागा, आरोपिगण प्रार्थी के भाई पुष्पराज व देवेंद्र को पकड़कर रद्द ,डंडा व धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर रहे थे , प्रार्थी सिधे अपने मामा को घटना की बात बताया मामा राम भजन के बीच बचाव करने वहां गया तो आरोपीगण प्रार्थी के मामा की हत्या करने की नियत से उसे सिर में धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसे चोट लगने से खून निकलने से वह गिर गया , घटना को देखकर वहां पर उपस्थित मुंशी वस्त्रकारब स भी बीच-बचाव करने गया तो उसे भी मारपीट की जिससे उसे बाए आंख के ऊपर गहरा चोट लगा है तथा दोनों कंधे व पीट में चोट लगा तथा देवेंद्र के हाथ के कलाई में अंदरूनी चोट लगा है है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध धारा 147, 148, 149 ,294 ,506 ,307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया, इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को दिया गया , आरोपियों के धरपकड़ करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा , श्रीमती निमिषा पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे , मामले के गंभीरता को ध्यान में रखते विजय यादव यादव यादव संतोष कुमार यादव संघर्षरत बालक से पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार किया प्रकरण में पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त खुखरी लोहे का ,पाइप लोहे का रॉड , बेसबॉल प्राप्त किया गया है
,प्रकार की कार्रवाई में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे, धर्मेंद्र वैष्णव मुरलीधर भार्गव, अतुल्य सिंह, विनेन्द्र कौशिक बलवीर सिंह की अहम भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …