छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट (7389105897)
बिना मास्क पहने बाहर निकल रहे लोगों पर कड़ाई बरतनी शुरू*
*लगातार समझाइश के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग, इसलिए पुलिस ने तेज की कार्रवाई*
*एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर बनाई गई दो दर्जन टीम, चौक-चौराहों पर की जा रही जांच*
बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर दो दर्जन से अधिक थानावार टीम बनाकर बिना मास्क बाहर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा लगातार लोगों को मास्क की उपयोगिता और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे।
खुद की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे की सुरक्षा से खिलवाड़ भी कर रहे है और बिना मास्क पहने बाजार व सड़को पर घूम रहे हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने थानावार 20 से अधिक टीम बनाई है, जो चौक-चौराहों व बाजारों के आसपास उपस्थित रहकर बिना मास्क पहने निकल रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही और उन्हें समझाइश भी दे रही है। मंगलवार की दोपहर तक 4 सौ से अधिक लोगों का टीम ने चालान भी काटा। यह कार्रवाई जारी है।
ISB24NEWS Online News Portal

