छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
अपराधों को रोकने पुलिस का अभियान जारी, अलग-अलग प्रकरण के 20 आरोपी गिरफ्तार
आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, चोरी, एनडीपीएस एक्ट और मारपीट के आरोपी पकड़े गए
एसपी प्रशांत अग्रवाल के आदेश पर जारी है कार्रवाईयां
बिलासपुर.
जिले में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कड़े आदेश दिए हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भी बिलासपुर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी रखी। अलग-अलग थाने में चोरी, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले के 20 आरोपियों को पकड़ा और उन पर कार्रवाई की।
मंगलवार को चलाये गए अभियान में सिटी कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के 3 प्रकरण में 3 आरोपी, तोरवा पुलिस ने आबकारी एक्ट में एक आरोपी, बिल्हा पुलिस ने चोरी की 9 बाइक के साथ एक नाबालिग को पकड़ा, चकरभाठा पुलिस ने मारपीट के 1 मामले में 4 आरोपी, सकरी ने चोरी का 2 आरोपी, रतनपुर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 1, सरकण्डा ने एनडीपीएस एक्ट की 2 कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी और मारपीट के 2 आरोपी को पकड़ा, मस्तूरी ने धारा 188 की एक और आबकारी एक्ट की 1 कार्रवाई की।
बिल्हा और तखतपुर पुलिस ने अपहृत 2 बालक बरामद-
बिल्हा पुलिस और तखतपुर पुलिस ने 2 नाबालिग बच्चों को भी बरामद किया, जो अचानक से गायब हो गए थे। पुलिस ने इन मामले में धारा 363 के तहत अपराध कायम कर रखा था। इसके अलावा रतनपुर पुलिस ने एक गम इंसान को भी दस्तयाब करके उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं कोटा पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते एक हाइवा व ट्रैक्टर को पकड़ा है।
लगातार चलाया जा रहा है अभियान-
एसपी प्रशांत अग्रवाल के आदेश पर लगातार थाना प्रभारी अलग-अलग प्रकरण के फरार आरोपियों और फरार वारंटियों को पकड़ा जा रहा है.