छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर ने दिये मौसमी बीमारियो की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश
मुंगेली 08 जुलाई 2020// मानसून के दौरान अर्थात् वर्षा ऋतु मे मौसमी बीमारी दस्तक दे देती है। लोग सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया, उल्टी दस्त जैसे- बीमारी की चपेट मे आ जाते है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने इन मौसमी बीमारियो की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यात्रिकी और नगरी निकाय के अधिकारियो को पुख्ता इंतजाम करने के सख्त निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री एल्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को जिला चिकित्सालय के साथ-साथ, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो मे पर्याप्त मात्रा मे जीवनरक्षक दवाईयां भंडारित करने के निर्देश दिये है। इसके अलावा उन्होने जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो मे स्नेक बाइट और डाग बाइट की दवाई भी रखने के निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री एल्मा ने लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के अधिकारियो को जल स्त्रोत परिसरो की साफ-सफाई के साथ-साथ हैंड पंपो, कुओ एवं नल जल योजना के तहत निर्मित पानी टंकिये मे ब्लीचिंग पाउडर डालने के निर्देश दिये है। उन्होने नगरीय निकायो के अधिकारियो को नगरों एवं नालियो की नियमित साफ-सफाई करने और नगरी क्षेत्रो मे स्थापित पानी टंकियो मे ब्लीचिंग पाउडर डालने के निर्देश दिये है। उन्होने दिये गये निर्देश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।