छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर ने किया जनसंख्या स्थिरीकरण पखवड़ा के सफलता के लिए परिवार कल्याण प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना
मुंगेली 09 जुलाई 2020// प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी जनसंख्या स्थिरीकरण पखवड़ा मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवड़ा के सफलता के लिए परिवार कल्याण प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर श्री एल्मा ने जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार कल्याण प्रचार-प्रसार रथ के ग्रामीण क्षेत्रो के लिए रवाना होने और वर्ष 2020-21 मे जनसंख्या स्थिरीकरण पखवड़ा हेतु जारी स्लोगन ‘‘ आपदा मे भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’ के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेंदवे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅक्टर आर के भूआर्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं जिला आर.एम.एन.सी.एच सलाहकार डाॅ. सोनाली मेश्राम सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेंदवे ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार कल्याण प्रचार-प्रसार रथ जिले के सभी विकास खण्डो मे पहुॅचेेगी । परिवार कल्याण रथ के माध्यम से परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श दिया जाएगा। जिसके अलावा परिवार नियोजन के साधन जैसे- इसी पिल्स, कंडोम, छाया आदि साधनो का वितरण मैदानी स्तर पर मैदानी कार्यकताओ जैसे- आर.एच.ओ., मितानिनो द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवड़ा मनाया जा रहा है।