छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिला पंचायत के अध्यक्ष और कलेक्टर ने किया ग्राम पीथमपुर मे पौधा रोपण
मुंगेली 10 जुलाई 2020// हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए मुंगेली जिले मे जन प्रतिनिधियो और शासकीय अधिकारी कर्मचारी द्वारा वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे आज जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर और कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने विकास खण्ड लोरमी के ग्राम पीथमपुर मे पौधा रोपण कर प्रकृति को सहेजने के इस अभियान में अपनी भागीदारी दी।
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति चंद्राकर ने पौधा रोपण कार्यक्रम को संबोधित किया।
उन्होने कहा कि कलेक्टर श्री एल्मा के मार्गदर्शन मे जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया जा रहा है। जो खुशी की बात है। उन्होने प्रत्येक लोगो को अपने घरो और आस-पास पौधा रोपण करने की समझाईश दी। कलेक्टर श्री एल्मा ने भी पौधा रोपण कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि पौधा लगाना पुन्य का काम है। पौधे बडे़ होकर पेड बनेगें, लोगो को प्राण वायु शुद्ध आॅक्सीजन प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि जिले मे वृहद स्तर पर किये जा रहे पौधा रोपण का यह अभियान प्रकृति को सहेजने मे मददगार साबित होगी। इस अवसर उन्होने रोपित किये गये पौधो के संरक्षण और संवर्धन पर बल दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सोनू चंद्राकर, लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नवीन भगत सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक और बडी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे।