Breaking News

कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय तथा ग्राम पीथमपुर गोठान का औंचक निरीक्षण

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय तथा ग्राम पीथमपुर गोठान का औंचक निरीक्षण

मुंगेली 10 जुलाई 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज विकासखण्ड लोरमी के ग्राम बंधवा पहुॅचे और वहां लोक निर्माण विभाग द्वारा 15 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय का औंचक निरीक्षण किया। उन्होने अपने भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय के संबंध मे एक-एक बिन्दुओ की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जिले मे लोगो की विकास और समृधि के लिए निर्माण एजेंसियो द्वारा विभिन्न निर्माण कार्य किये जा रहे है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता मे किसी भी प्रकार की समझौता नही की जाएगी। इस अवसर उन्होने सख्त लहजे मे निर्माण एजेंसी को निर्धारित गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि मे पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री एल्मा ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम पीथमपुर मे स्थित गोठान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गोठानों में पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर लोरमी अनुविभाग के अनुविभगीय अधिकारी श्री नवीन कुमार भगत उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …