छग ब्यूरो रिपोर्ट(7389105897)
24 घंटे के भीतर लूट की गुत्थी सुलझी,प्रार्थी ही निकला,लूट का सूत्रधार…
कबीरधाम- कवर्धा के कुंडा में हुई 71 लाख रुपए की डकैती के तीन आरोपी धर दबोचने में सफलता मिली वही फरार आरोपी के पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है।डकैती में लूटी गई रकम 71 लाख में से 68 लाख पचास हजार रुपये बरामद करने में पुलिस को भारी सफलता मिली है। पुलिस शेष रकम सहित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है।
09 जुलाई को प्रार्थी मुकेश कश्यप अपने सेठ राईस मिलर मुन्ना अग्रवाल का नगदी रकम 71.56 लाख रूपये को बोरे में भरकर लेकर अपने सहयोगी के साथ मोटर सायकल से बिलासपुर जा रहा था। रास्ते में थाना पाण्डातराई क्षेत्रांतर्गत ग्राम जंगलपुर बस्ती से करीब 01 किमी.आगे कुण्डा मार्ग में दो अज्ञात मोटर सायकल चालक आरोपियों के द्वारा प्रार्थी का रास्ता रोककर,आंख में मीर्ची पाउडर डालकर तथा कट्टा दिखाकर नगदी रकम को लूटकर ले जाने की सूचना थाना में प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन एवं दिशा-निर्देश में अज्ञात आरोपियों एवं मशरूका की पतासाजी हेतु गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण एवं प्रार्थी से पुछताछ किया गया। घटना की प्रवृत्ति के प्रथम दृष्टया स्वतः प्रार्थी संदेहास्पद नजर आने से कड़ाई से पुछताछ किया गया। जिसके आधार पर प्रार्थी मुकेश कश्यप ने बताया कि घटना के तीन दिवस पूर्व इसके परिचित दिलीप चंद्रवंशी, नारायण चंद्रवंशी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना तैयार किया गया था।प्रार्थी के बताये अनुसार पुलिस द्वारा पृथक-पृथक टीम बनाकर संदेही दिलीप चंद्रवंशी एवं नारायण चंद्रवंशी के निवास स्थानों में दबिश दिया गया। आरोपी दिलीप चंद्रवंशी के पकड़े जाने पश्चात् उनके अन्य सहयोग संजय चंद्रंवशी, दीपचंद चंद्रवंशी को पकड़ा गया जिनके कब्जे से लूट की मशरूका नगदी रकम 68 लाख 50 हजार रूपये बरामद किया गया है। प्रकरण के 01 आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया है। इस प्रकार संपूर्ण प्रकरण का खुलासा 24 घंटे के भीतर कबीरधाम पुलिस द्वारा किया गया है।