Breaking News

ऑनलाइन क्लास का बढ़ता ग्राफ

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

*ऑनलाइन क्लास का बढ़ता ग्राफ*

मुंगेली 11 जुलाई 2020// कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा के मार्गदर्शन में चल रहा स्कूल शिक्षा विभाग की योजना पढ़ई तुंहर दुवार के अन्तर्गत ऑनलाइन कक्षा ने बच्चों की न केवल पढ़ाई की पूर्ति कर रहा बल्कि बच्चों की मानसिक दशा को ठीक करने में भी अपनी अहम भूमिका अदा की है। कोरोना के लगातार बढ़ते कदम ने जहाँ एक ओर स्कूलों पर ताला जड़ दिया है, वही दूसरी तरफ जिले के 400 शिक्षको ने लगातार ऑनलाइन क्लास ले कर क्लास संख्या रिकॉर्ड स्तर तक पहुचा दिया है। जिले के तीनो विकासखंड ने अब तक कुल 14108 कक्षा का संपादन पूर्ण कर लिया, जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने जिले में चल रहे पढ़ई तुंहर दुवार योजना के लिए पालको से अपील किया है कि अपने बच्चों को इस योजना से ज्यादा से ज्यादा जोड़े ताकि उनकी पढ़ाई अविरल ढङ्ग से चलती रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. भारद्वाज लगातार कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे है, और प्राचार्यो से ऑनलाइन क्लास की संख्या और बच्चों की संख्या वृद्धि के लिये जरूरी उपाय किये जाने के लिए निर्देशित कर रहे है। जिला नोडल अधिकारी श्री पी. सी. दिव्य वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से समस्त विकास खण्ड अधिकारी जिले के सभी संकुल समन्वयको से निरंतर संपर्क कर आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी एवं ऑनलाइन क्लास में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिये प्रेरित भी कर रहे है। कलेक्टर श्री एल्मा ने जनता से अपील किया है की जिले में चल रहे ऑनलाइन क्लास में अपने बच्चों को जरूर शामिल करें ताकि उनके समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग हो सके |

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …