Breaking News

घर के ताला तोड़कर एलईडी टीवी पंखा सहित नगदी उड़ा ले गए चोर,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर:-सरकंडा पुलिस ने बताया कि, दिनांक 13 4/2020 को प्रार्थी रामावतार साहू पिता धनीराम साहू उम्र 29 साल साकिन पंचायत के सामने गली के पेड़ू तालाब के सामनेपास मौका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दिनांक दिनांक 12/4/ 2020 को दोपहर 2:00 बजे करीब वह अपने घर में ताला लगाकर पामगढ़ चला गया था दिनांक 13/4/2020-को सुबह 7:00 बजे उसके बड़े भैया गणेश राम साहू फोन पर बताया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा है घर का सामान चोरी हो गया है इस सूचना को अपने घर में टीवी चोरी कर ले गया है गैस सिलेंडर रुपए और अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नगदी ₹5000 सीलिंग फैन 2 नग को कोई अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना सरकंडा अपराध धारा 457 380 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,,तलाश की जा रही थी कि दिनांक 11 /7/2020 को मुखबिर की सूचना पर संदेही उमेश वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 22 साल साकिन सूर्या चिंगराजपारा एवं वेदप्रकाश साहू 19 साल साकिन लक्ष्मी चौक राधा कृष्ण मंदिर के पास थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ से पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर उसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया आरोपी उमेश वर्मा के निशानदेही पर उसे घर से दोनों सीलिंग फैन तथा आरोपी वेद प्रकाश के निशानदेही पर घर से एलईडी टीवी जप्त किया गया नगदी रकम को खर्च करना बताया है एवं भारी होने से गैस सिलेंडर रास्ते में कहीं फेकना बताया गया है उमेश वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 22 साल साकिन सूर्या चौक चिंगराजपारा एवं वेदप्रकाश साहू 18 साल साकिन लक्ष्मी चौक राधा कृष्ण मंदिर के पास थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार किया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …