Breaking News

विकासखंड लोरमी में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम एवं कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी लेप्रोसी जनगणना शिविर आयोजित

 

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

विकासखंड लोरमी में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम एवं कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी लेप्रोसी जनगणना शिविर आयोजित

मुंगेली 13 जुलाई 2020// मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महादेव तेंदवे के निर्देशानुसार पहुँचविहिन दूरस्त अंचल ग्राम-छपरवा अचानकमार विकासखण्ड़ लोरमी में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम एवं कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत टी.बी.लेप्रेासी कुष्ठ जनजागरण शिविर 10 जुलाई को शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर का आयोजन सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया गया था। शिविर में उपस्थित मरीजों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेन्ड सेनेटाईजर किया गया एवं प्रत्येक मरीजों को मास्क वितरण कर जाँच किया गया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में टीबी एवं लेप्रोसी की खोज हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें संदेहास्पद मरीज पाये जाने पर उनकी उपयुक्त जाँच कर चिकित्सा उपलब्ध करायी जाती है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर एक दिन पूर्व उक्त ग्रामों में जनजागरण शिविर हेतु कोटवार द्वारा मुनादी किया गया । इसके अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और मितानिनो के द्वारा गाँव में प्रचार-प्रसार भी किया गया था। जिसके फलस्वरूप शिविर में 55 मरीजों की जांच की गई। जिसमें संदेहास्पद टीबी मरीज 05, दाद खाज खुजली 09, कमजोरी 19, छिवला 02, सर्दी खाँसी बुखार 13, आँख से संबंधित 01, कान से संबंधित 01, एवं 05 जनरल मरीज उपस्थित थे। टीबी के संदेहास्पद मरीजों का बलगम जाँच के लिए बलगम एकत्र किया गया। इस अवसर पर जिला क्षय नियत्रंण अधिकारी डाॅ. सुदेश रात्रे के द्वारा सभी मरीजो की जांच एवं उपचार किया गया और इन्हे दवाई एवं परामर्श भी दिया गया। इसके साथ ही टीबीध्कुश्ठ रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिये पाम्पलेट भी बाँटा गया और मितानिनों का उन्मुखीकरण भी किया गया।
इस जनजागरण शिविर में विभाग के श्री अमित सिंह (डीपीपीएमसी), श्री धीरज रात्रे (जिला पीएमडीटी एवं टीबी एचआईव्ही समन्वयक), श्री शिव प्रसाद पात्रे (एस.टी.एस.), श्री अर्जुन सिदार (एन.एम.एस.),श्री लालजी साहू (सुपरवाईजर),आरएचओ (महिलाध्पुरूश) एवं मितानीनों का सहयोग प्रसंशनीय रहा।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …