Breaking News

सुना मकान का ताला तोड़कर एलईडी टीवी टुल्लू पंप का चोरी करने वाला आरोपी ।पुलिस के हत्थे में,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

सुना मकान का ताला तोड़कर एलईडी टीवी टुल्लू पंप का चोरी करने वाला आरोपी ।पुलिस के हत्थे में,,
रतनपुर:-रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौरी शंकर क्षत्रवाणी अपने पिताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने ग्राम हरदीडीह थाना सरकंडा गया था, दिनांक 14 /7/ 2020 के 11:00 बजे वापस घर आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था घर के निरीक्षण पर पाया कि घर का एक एलईडी टीवी दिल्लू पंप जुमला कीमती करीबन ₹36000 कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ,प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबिर लगाई थी कि चंद घंटों बाद रतनपुर पुलिस को सूचना मिला कि संदेही रवि कुमार विश्वकर्मा साकिन रेस्ट हाउस अपने घर में चोरी हुई संपत्ति को छुपा कर रखा है सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय धुर्वे एवं एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की गई और संदेही रविशंकर विश्वकर्मा से पूछताछ उसे कब्जे से चोरी किया गया एलइडी टीवी और टुल्लू पंप बरामद किया गया ,साथ ही आरोपी से चोरी किया गया एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया इस प्रकार कुल ₹80000 के आसपास की रकम का चोरी किया गया सामान कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया गया,
उपरोक्त कार्यवाही में उपनि जागेश्वर राठिया आरक्षक राहुल जगत छत्रपति दीक्षित चंदन मानिकपुरी का विशेष योगदान रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …