छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले में रासायनिक उर्वरकों के भण्डारण एवम् वितरण की आज तक की स्थिति
मुंगेली 14 जुलाई 2020// कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा की विशेष प्रयासों से जिला की प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में बीज एवं उर्वरक की पर्याप्त मात्रा में भंडारण कर लिया गया है। जिले के किसान बंधु अधिक से अधिक इन सोसाइटी में जाकर बीज एवं उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। किसानों के द्वारा उर्वरक को उठाव करने में कारोना वायरस से संबंधित सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री डी.के. ब्योहार ने बताया कि अभी तक जिला में 32 हजार 218 मेट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया गया है, जिसमें से किसानों को 26 हजार 421 मेट्रिक टन उर्वरक वितरण भी किया जा चुका है। समितियों में 13 हजार 588 मेट्रिक टन यूरिया का भंडारण एवं 11 हजार 746 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण, डी.ए.पी. 5 हजार 38 मेट्रिक टन भण्डारण एवं 3 हजार 489 मेट्रिक टन वितरण, एस.एस.पी. 10 हजार 303 मेट्रिक टन भण्डारण एवं ् 8 हजार 497 मेट्रिक टन वितरण, पोटाश 2 हजार 224 मेट्रिक टन भण्डारण एवं 1 हजार 787 मेट्रिक टन वितरण, एन. पी. के. 1 हजार 65 मेट्रिक टन भण्डारण एवं 903 मेट्रिक टन वितरण जिले के किसानों को किया गया है।