Breaking News

कृषि विभाग की आत्मा योजना के अंतर्गत दिये जाएगे राज्य, जिला और विकास खण्ड स्तरीय उन्नत कृषक पुरस्कार

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

कृषि विभाग की आत्मा योजना के अंतर्गत दिये जाएगे राज्य, जिला और विकास खण्ड स्तरीय उन्नत कृषक पुरस्कार

आवेदन पत्र 31 जुलाई तक आमंत्रित

मुंगेली 16 जुलाई 2020// कृषि विभाग की एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजना के अंतर्गत कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन एवं मत्स्य पालन क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषको को राज्य, जिला और विकास खण्ड स्तरीय उन्नत कृषक पुरस्कार दिये जाएगे। इस हेतु कृषक 31 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्र मे आवेदन पत्र जिला व विकास खण्ड स्तरीय संबंधित क्षेत्र के कार्यालयों मे सीधे अथवा डाक के माध्यम से जमा कर सकते है।
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने बताया कि प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी कृषि विभाग की एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजना के अंतर्गत राज्य, जिला और विकास खण्ड तीनो स्तर पर उन्नत कृषक पुरस्कार दिये जाएगे। कृषि धान, कृषि दलहन तिलहन, उद्यानिकी, पशु पालन एवं मत्स्य पालन क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रत्येक क्षेत्र के दो-दो कृषको को अर्थात् 20 कृषको को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार दिये जाएगे। इसी तरह कृषि धान, कृषि दलहन तिलहन, उद्यानिकी, पशु पालन एवं मत्स्य पालन क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रत्येक क्षेत्र के एक-एक कृषक अर्थात् 5 कृषको को विकास खण्ड स्तरीय पुरस्कार दिये जाएगे। कृषक पुरस्कार हेतु निर्धारित आवेदन प्रपत्र एवं शर्ते कृषि विभाग के वेबसाइटhttp://agriportal.cg.nic.inतथा कृषि उद्यानिकी मत्स्य पालन एवं पशुपालन विभाग के जिला व विकासखण्ड स्तरीय कार्यालयो से प्राप्त किया जा सकता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …