Breaking News

कोरोना संक्रमण को रोकने पुलिस ने 1324 पर की कार्रवाई

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

कोरोना संक्रमण को रोकने पुलिस ने 1324 पर की कार्रवाई

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने वालों पर तेज हुई कार्रवाई

कोरोना संक्रमण को रोकने पुलिस ने कड़ाई बरतना शुरू कर दिया है. शुक्रवार की तरह शनिवार को भी पुलिस ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी रखी. शनिवार को ऐसे 1324 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई.

जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिसे गंभीरता से लेते हुए शासन प्रशासन ने भी कड़ाई बरतने के निर्देश दिए हुए हैं. इसी कड़ी में एसपी बिलासपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को कड़ाई बरतने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद पुलिस ने बिना मास्क सड़कों और बाजारों पर निकलने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है. इसके अलावा सोश डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने वालों पर भी शिकंजा कसते हुए उन पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को अलग-अलग थाने में करीब 5 सौ कार्रवाई की गई थी. वहीं शनिवार को यह आंकड़ा 13 सौ के पास पहुंच गया. अलग थाने में पुलिस ने 1324 ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई की जो बिना मास्क बाहर घूमते मिले या सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ते दिखे.

इन-इन थानों में की कार्रवाई कार्रवाई।

एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने 43, तारबाहर ने 42, तोरवा ने 83 बिना मास्क और 32 सोशल डिस्टेंसिंग की, सरकंडा ने 85, सिटी कोतवाली ने 207 बिना मास्क और 1 सोशल डिस्टेंसिंग की, कोनी ने 25, सिरगिट्टी ने 74, चकरभाठा ने 10, सकरी ने 13 बिना मास्क और 26 सोशल डिस्टेंसिंग की, हिर्री ने 13, बिल्हा ए 66, मस्तूरी ने 160 बिना मास्क और 25 सोशल डिस्टेंसिंग की, पचपेड़ी ने 53, सीपत ने 87, तखतपुर ने 20, कोटा ने 78, बेलगहना ने 100 और रतनपुर पुलिस ने 61 कार्रवाई की.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …