तखतपुर नगर आगमन पर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह जी का भव्य आतिशी स्वागत,जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने फूल-मालाओं से किया अभिनंदन.

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट…..

तखतपुर नगर आगमन पर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह जी का भव्य आतिशी स्वागत,जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने फूल-मालाओं से किया अभिनंदन….

तखतपुर(बिलासपुर)-शपथ ग्रहण के बाद नवनियुक्त संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के प्रथम नगर आगमन पर जहाँ कांग्रेसजनों ने आतिशबाजी और नारो से उनका भव्य स्वागत किया।वही जगह जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रीमती रश्मि आशीष सिंह जी को फूल मालाओं से लाद दिया,एवम मिठाई खिला के खुशिया मनाई।
छत्तीसगढ़ शासन में महिला बाल विकास एवम समाज कल्याण विभाग में संसदीय सचिव बनाये जाने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने मंच से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो दायित्व सौंपा है,उसके लिए वो सोनिया गांधी,मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।मंत्रियो के साथ क्षेत्र की जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा।पूरे विधानसभा के अंतिम छोर तक विकास पहुचे,इसका पूर्णयता प्रयास रहेगा।इससे विकास कार्यो में तेजी आएगी।जिस दिन शपथ ग्रहण हुवा उस दिन से क्षेत्रीय विधानसभा का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता रही है।कांग्रेस परिवार को तखतपुर में अपार गौरव,सम्मान प्राप्त हुवा है।आप सभी के आशीर्वाद से मुझे सेवा करने का अवसर मिला है।ये उपलब्धि हम सभी का कांगेस पार्टी के लिए समर्पण,निष्ठा का ही परिणाम है।जिसका धन्यवाद आप सभी को जाता है।
स्वागत कार्यक्रम की कड़ी में सरदार पेट्रोल पंप के सामने तखतपुर,बरेला आरामिल एसोसिएशन द्वारा श्रीमती रश्मि आशीष सिंह का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।हाई स्कूल में शिक्षकसंघ द्वारा स्वागत किया गया।सतनाम भवन के सामने सतनाम समाज के द्वारा स्वागत किया गया।पार्षद कैलाश देवांगन के अगुवाई में देवांगन समाज द्वारा नए बस स्टेंड के सामने स्वागत किया गया।पार्षद परमजीत हूरा जी द्वारा जनकपुर मोड़ के पास स्वागत किया गया।गांधी चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवम नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मंचीय भाषण सहित भव्य स्वागत किया गया।
पुराना बस स्टेंड में सिक्ख समाज द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया।जाफर ट्रेडर्स के पास बोहरा समाज एवम पूज्य सेंट्रल सिंधी समाज द्वारा सुरेश मंदानी के दुकान के पास व मस्जिद के सामने तखतपुर बरेला मुस्लिम समाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।मंडी चौक में मोहित सिंह राजपूत,गरीबा यादव,यावेंद्र बैस,राजू ठाकुर,द्वारा आतिशी स्वागत किया गया।मोहन वाटिका के सामने मुख्यमार्ग पर् मंचीय कार्यक्रम सभा के बाद स्वागत कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय,नपा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा श्रीवास,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुन्ना श्रीवास,घनश्याम शिवहरे,शिवनाथ देवांगन,विजय केशरवानी,मुकेश तिवारी,मुकीम अंसारी,जगजीतसिंग मक्कड़,सुरिंदरकौर मक्कड़,आतमजीत सिंग मक्कड़,असरफ वनक,सत्येंद्र जायसवाल,बिरझे सिंगरौल,शिवबालक कौशिक, ओमप्रकाश,हरविंदरसिंग हूरा,राजवीर,कैलाश देवांगन,लक्ष्मी यादव,सुनील आहूजा,विमला जांगड़े,घनश्याम जांगड़े,नट्टू जायसी,अभिषेक पांडेय,मोहित राजपूत,सुनील जांगड़े,बिहारी देवांगन,चंद्रप्रकाश देवांगन,बबलू गुप्ता,पवन पांडेय,साबिर जायसी,मंजितसिंग,जितेंद्रराज,शैलेंद्र निर्मलकर,यावेंद्र बैस,आशीष कौशिक सहित अन्य निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।­

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …