छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट (7389105897)
प्रशिक्षु,डीएसपी ललिता मेहर के कार्यवाही से डीज़ल ,पेट्रोल चोरों में हड़कंप,,
बिलासपुर:-रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जागेंद्र कश्यप के कोल डिपो अधियारी पारा बिलासपुर कोरबा रोड के पास मुकेश कुमार कश्यप नामक व्यक्ति रोड के किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल और पेट्रोल चोरी कर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है ,इसकी सूचना थाना प्रभारी डीएसपी ललिता मेहर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचना दिया गया प्रशांत अग्रवाल अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव, एसडीओपी कोटा रश्मित कौर चावला निर्देशानुसार थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीएसपी ललिता मेहर के द्वारा एक स्पेशल टीम तैयार कर अंधियारी के पास स्थित आरोपी मुकेश कश्यप से 140 लीटर डीजल 60 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया, जिस के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा जाने पर उसके पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था मौके पर 200 लीटर डीजल पेट्रोल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 41(1-4) के तहत कार्यवाही किया गया,,
,
उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नुवास तिग्गा ,संजय गोस्वामी, टेक लाल साहू , विमल ,संजय श्याम का विशेष योगदान रहा