छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
** आम जनता की समस्या के तत्काल निराकरण हेतु थाना सरकंडा क्षेत्रांतर्गत मोपका पुलिस सहायता केन्द्र का किया गया उदघाटन
** लगरा , चिल्हाटी , कुटीपारा , गुलाब नगर , विवेकानंद नगर , मोपका आयेगे पुलिस सहायता केन्द्र के अंतर्गत
** लगरा , चिल्हाटी , कुटीपारा , गुलाब नगर , विवेकानंद नगर , मोपका के निवासियो की पुलिस सहायता केन्द्र में ही लिखी जायेगी रिपोर्ट , रिपोर्ट पर होगी तत्काल कार्यवाही
*********
**मोपका एरिया में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने एवं जनसामान्य की मांग को देखते हुए आज दिनाँक 24.07.2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री ओ.पी. शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सरकंडा श्रीमती निमिषा पाण्डेय , निरीक्षक शनिप कुमार रात्रे थाना प्रभारी सरकंडा , निरीक्षक कृष्णा पाटले प्रभारी यातायात सरकण्डा,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, सउनि अमृत साहू , थाना सरकंडा स्टाफ एवं वार्ड पार्षद की उपस्थिति में मोपका पुलिस सहायता केन्द्र का उदघाटन किया गया जिसके अंतर्गत लगरा , चिल्हाटी , कुटीपारा , गुलाब नगर , विवेकानंद नगर , मोपका आदि स्थान आयेंगे ,उक्त पुलिस सहायता केन्द्र के खुलने से लगरा , चिल्हाटी , कुटीपारा , गुलाब नगर , विवेकानंद नगर , मोपका के निवासियो को तत्काल रिपोर्ट लिखाने में सहूलियत होगी तथा जनसामान्य की शिकायतो का तत्काल निराकरण होगा साथ ही तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध् हो सकेगी ।मोपका में पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से उपरोक्त छेत्र का छोटी- बड़ी अपराध पर अंकुश लगेगा।मोपका में पुलिस सहायता केंद्र खुलने से लोगों में हर्ष है।।
ISB24NEWS Online News Portal

