छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
खेलो इंडिया योजना के तहत खेलो इंडिया लघु केंद्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव 23 अगस्त तक आमंत्रित
मुंगेली 24 जुलाई 2020// खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत भारत सरकार युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया लघु केंद्र की स्थापना की जा रही है। कलेक्टर श्री पी. एस एल्मा के निर्देशानुसार जिले में भी खेलो इंडिया लघु केंद्र स्थापना की जाएगी। इस हेतु विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर पूर्व चैंम्पियन खिलाडियों मौजूदा साईं एक्सटेंशन सेंटर एवं मान्यता प्राप्त खेल संगठनो से 23 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। प्रस्ताव कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग कक्ष क्रमांक 241 मे जमा किये जा सकते है। खेलो इंड़िया लघु केंद्र के संचालन हेतु प्राप्त प्रस्ताव को कलेक्टर की अनुसंशा सहित संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ को भेजा जाएगा। खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि खेलो इंड़िया योजना के अंतर्गत ओलम्पिक खेले जाने वाले 14 खेल यथा तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन , बॉक्सिंग, साइकिलिंग, तलवारबाजी, हॉकी, जोड़ो, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, कुश्ती के साथ ही फुटबॉल एवं पारंपरिक खेलो को प्रोत्साहित किया जाएगा। खेलो इंड़िया लद्यु के केंद्र मे पूर्व चैंम्पियन खिलाड़ी द्वारा नवोदित खिलाड़ियो को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया कि खेलो इंड़िया योजना के अंतर्गत खेलो इंड़िया लघु केंद्र की स्थापना हेतु विस्तृत दिशानिर्देश एवं आवेदन फॉर्म जिले की वेबसाइट www.mungeli.gov.in पर उपलब्ध है।