छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
सफाई कामगारो को महिला अधिकारिताएवं स्कीम अप टू योजना के तहत दी जाएगी ऋण
31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
मुंगेली 24 जुलाई 2020// राष्ट्रीय निगम में राष्ट्रीय निगम के सहयोग से संचालित सफाई कामगार योजना के अंतर्गत सफाई कामगारो को महिला अधिकारिता एवं स्कीम ऑफ टू योजना के अंतर्गत ऋण दिया जाएगा। इस हेतु इच्छुक आवेदकों से 31 जुलाई को शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस हेतु आवेदन पत्र कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मुंगेली कक्ष क्रमांक 240 से निःशुल्क प्राप्त और जमा किये जा सकते है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में सफाई कामगारो को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए महिला अधिकारिता और स्कीम अप टू योजना के तहत ऋण दी जाएगी। महिला अधिकारिता योजना के अंतर्गत 3 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत प्रति ईकाइ लागत 1 लाख निर्धारित है। इसी तरह स्कीम अप टू योजना के अंतर्गत 7 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत प्रति ईकाइ लागत 1 लाख निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कक्ष क्रमांक 240 से संपर्क किये जा सकते