छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जीवनदीप समिति के कार्यकारणी समिति की बैठक 27 जुलाई को
मुंगेली 24 जुलाई 2020// कलेक्टर एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता मे 27 जुलाई को शाम 04 बजे जिला चिकित्सालय के सभा कक्ष मे जीवनदीप समिति के कार्यकारणी समिति की बैठक आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेंदवे ने संबंधितो को निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने की आग्रह किया है।