Breaking News

ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच/सचिव व रोजगार सहायक सचिव पर लगे भ्रष्टाचार की जांच पर युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने दिये पुख्ता सबूत……..

राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट….

ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच/सचिव व रोजगार सहायक सचिव पर लगे भ्रष्टाचार की जांच पर युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने दिये पुख्ता सबूत….….

तखतपुर(बिलासपुर)-तखतपुर शहर के ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच/सचिव व रोजगार सहायक सचिव पर लगे भ्रष्टाचार की जांच पर युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने दिये पुख्ता सबूत फिर भी बड़ी विडम्बना कहे की जांचकर्ता दल अधिकारी के जांच पर पर प्रश्नचिन्ह लगाना लाजमी है,की जिन लोगो पर आरोप लगे है, फर्जी हाजरी व अवैध रेत उत्खनन करने वाले मजदूरों के ही सिर्फ ब्यान लिये है।जिसे युवा नेता ने कहा की अधिकतर बयान झुट बोले गये है।आरोपी मजदूर ही स्वयं कैसे कहेगे की हम काम नही किये हमारा मास्टररोल फर्जी है।उन्हे साबित करने के लिये जो मजदूर काम किये है वही बता पायेगें की आरोप लगे मजदूर फर्जी है की नही अचम्भा तो तब हुआ जब करोना संकटकाल मे क्वारेटाइन सेंटर पर रहते हुए भी उन मजदूरों का नाम मास्टररोल मे पाये गये। जब पुख्ता सबूत के साथ जानकारी दी गयी तब उन्के द्वारा दिये गये ब्यान संदिग्ध लगा की उनके जगह पर उनके परिवार वाले कार्य किये है संयोग ही कहा जाये की सभी क्वारेटाइन सेंटर पर रहने वाले मजदूरों के परिवार के सदस्य उन्के स्थान पर कार्य किये है युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने अपने ब्यान मे कहा की उच्च स्तर के अधिकारीयों के समक्ष लिखित ब्यान देंगे जो अन्य मजदूर कार्य किये है वही बता पायेगें समझ से परे है।जिन लोगों पर आरोप लगे उन्ही से ब्यान लेकर जांच अधिकारी गये है जिन पर निष्पक्ष जांच संदेह के घेरे में है ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …