छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कोरोना वायरस
*जिला पंचायत सदस्य ने संभाली धान रोपनी की कमान*
पथरिया। किसान भगवान होते हैं। वे अन्नदाता हैं। ये बातें कहने-सुनने में बहुत अच्छी लगती हैं। लेकिन, जब खेत में काम करने या फिर आगे बढ़कर किसानों की मदद करने की बात हो तो कम ही सामने आ पाते हैं। इन गिने-चुने लोगों में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा जो खेत में उतरे। किसान को प्रोत्साहित करने के लिए खुद धान की रोपाई शुरू कर दी। मंगलवार को अपने जिला पंचायत क्षेत्र पडियाइन पहुंचे पहुंचे। किसानों के उत्साह बढ़ाने के लिए स्वयं खेत पर उतर कर धान की रोपाई की।
खेती किसानी में खेती किसानी की कार्य में व्यासी एवं रोपाई का कार्य जोरों पर है सुबह से ही किसान अच्छी फसल की चाह में लगन और परिश्रम से मेहनत में जुटे हैं इस बात को समझ कर किसान पुत्री जिला पंचायत मुंगेली क्षेत्र क्रमांक 11 की लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा क्षेत्र के किसानों का हाल जानने के लिए अपने क्षेत्र की भ्रमण पर निकली इस बीच ग्राम पड़ियाइंन में मालिक राम साहू के खेत में रोपाई का काम चल रहा था रोपाई करने वाले अन्नदाता किसान भाई बहनों को देखकर श्रीमती जागेश्वरी वर्मा ने किसानों से व्यापक खाद बीज मिलने का विस्तार से चर्चा की बहुत उत्साह मन से खेत में उतर कर के खुद रोपाई कार्य प्रारंभ कर दी इस बीच रोपाई कर रहे अन्नदाता किसानों ने जिला पंचायत सदस्य अपने बीच पाकर सक्रिय सदस्य को सुख दुख और विकास कार्यों में पूरे ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की कृषक सदउवा पात्रे ने पड़ियाइंन में रासायनिक खाद भंडारण के व्यवस्था करने अतिआवश्यकता की बात क्षेत्र के किसानों के लिए रखा जिसे श्रीमती वर्मा जी शीघ निराकरण करने की बात कही इस बीच ओमप्रकाश साहू उपसरपंच ईश्वर साहू सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर धुरु सदउवा पात्रे राजेन्द्र साहू राधे साहू संजय अनन्त रामचन्द्र धुरु रामाधार धूरु काशीराम साहू बिगम बाई बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।