छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(8389105897)
*मछुआ कल्यान बोर्ड अध्यक्ष एम आर निषाद के पद भार ग्रहण मे सामिल हो कर ढेलू निषाद व नंद कुमार निषाद ने दी बधाई*
30 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष एम.आर. निषाद ने रायपुर तेलीबांधा स्थित उपसंचालक कार्यालय मछली पालन कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महासमुंद मछुआ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ढेलू निषाद व सचिव नंद कुमार निषाद ने गुल्दस्ता दे कर माननीय एम आर निषाद को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम मे संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक माननीय कुंवर सिंह निषाद, संचालक मछली पालन श्री वी.के. शुक्ला, सचिव मछुआ कल्याण बोर्ड श्री मनोज कुमार पैकरा, संयुक्त संचालक एन.एस. नाग, उपसंचालक श्री देव कुमार सिंह सहित श्री दिनेश फुटान, श्री गायत्री प्रसाद धीवर सहित अन्य लोगों ने भी बधाई दी,नवनियुक्त अध्यक्ष श्री एम आर निषाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के माध्यम से मत्स्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के हित के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय के साथ समाज के अन्य वर्गों के लोग जो मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उन्हें मछली पालन विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रम में से लाभांवित करने के साथ ही उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए मछुआ कल्याण बोर्ड कार्य करेगा
, मछुआरों की बेहतरी एवं उनकी समस्याओं के निदान के लिए इस पेशे से जुड़े लोगों से सुझाव प्राप्त कर कार्ययोजना तैयार करने की भी बात कही, कार्यक्रम में संचालक मछली पालन श्री वी.के. शुक्ला ने कहा कि मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में मछुआरों के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा, इस अवसर पर सर्वश्री हरिशंकर निषाद, बब्बन निषाद, झुमुक निषाद, संतोष निषाद, नरेश निषाद, गणेश केवट, श्रीमती गायत्री कैवर्त, बसंत निषाद, उमाशंकर निषाद, पुनारद निषाद एवं मछुआ कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।