तख़तपुर के ह्रदय स्थल पर श्री राम कथा श्रीमद् भागवत महापुराण 26 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगी श्री राम कथा श्रीमद्भागवत महापुराण प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तखतपुर नगर में अखिल भारतीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन समिति के तत्वधान में श्री राम कथा श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें आमंत्रित व्यास होंगे1. पंडित श्री रामकृष्ण मानस मित्र जी
अलीगढ़ 26 मार्च से 3 अप्रैल
2. श्रीमती सुधा पांडे जी
वाराणसी (उ.प्र) 26 मार्च से 28 मार्च
3. पंडित श्री अखिलेश उपाध्याय जी
गाजीपुर (उ.प्र) 27 मार्च से 30 मार्च
4. पंडित श्री कपिल शर्मा जी
गुना (म.प्र) 28 मार्च से 31 मार्च
5. पंडित श्री पुरुषोत्तम तिवारी जी
रुसे (छ.ग) 29 मार्च से 30 मार्च
6. सुश्री शांति श्रिया शास्त्री जी
अयोध्या 21 मार्च से 3 अप्रैल
7. पंडित श्री राम कृष्ण दुबे जी
कोटा (छ.ग) 1 अप्रैल से 2 अप्रैल
8.जगतगुरु स्वामी धीरेंद्रचार्य जी महाराज
हनुमत द्वार पीठाधीश्वर परीक्षा झांसी जी
21 मार्च से 3 अप्रैल तक
भगवताचार्य
पं.श्री अरुण कृष्ण शास्त्री जी
श्री धाम वृंदावन
26 मार्च से 3 अप्रैल तक
कथा समय
श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 2बजे से संध्या 7 बजे तक श्री राम कथा
संध्या 7 बजे से रात्रि 12बजे तक
कथा स्थान
संस्कृति भवन प्रांगण तखतपुर
शाम 4:00 बजे से माताओं के द्वारा कलश यात्रा कार्यक्रम नगर भ्रमण तत्पश्चात श्री राम कथा प्रारंभ
विनीत – अखिल भारतीय श्री रामचरितमानस सम्मेलन समिति तखतपुर
