छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू अपने निजी कार्यक्रम के दौरान आज मुंगेली जिले के ग्राम डिंडोरी पहुंचे
मुंगेली 2 अगस्त 2020// गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज मुंगेली जिले के विकासखंड लोरमी के ग्राम डिंडोरी (छटन) पहुंचे और वहां अपने निजी कार्यक्रम में शामिल हुए, तत्पश्चात रायपुर के लिए रवाना हुए।