छग ब्यूरो चीफ़ पी बेनेट(7389105897)
पिता के साथ बहन जा रही थी भाई के पास रक्षाबंधन बांधने,, बाइक से पिता की गई जान,,
।
मुंगेली थाना अंतर्गत ग्राम मानपुर , रायपुर बायपास रोड के पास 2 मोटरसाइकिल का आपस मे टक्कर हो गया ।
मुंगेली 108 को सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए एम्बुलेंस रवाना हुई।
मौके पर ईएमटी दिलेश कुमार और पायलट हितेश पांडेय पहुंचकर घायल किरण मिरी उम्र 25 वर्ष और इनके 2 बच्चे को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल में भर्ती किये ।
दोनो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में किरण मिरी के पिता और दूसरे युवक सुनील यादव की मृत्यु हो गई है ।
हेड इंजुरी होने के कारण किरण मिरी को सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया है ।