छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
स्कूली विद्यार्थियों को मिलेगा निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें
कलेक्टर ने दिये 14 अगस्त तक पाठ्य पुस्तको को वितरण करने के निर्देश
मुंगेली 05 अगस्त 2020// जिले में संचालित स्कूलो में कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक अध्ययनरत् पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तको का वितरण किया जाएगा। निःशुल्क पाठ्य पुस्तको का वितरण सत्र 2020-21 हेतु किया जाएगा। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तको का वितरण का कार्य 14 अगस्त तक पूर्ण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है। उन्होने कोविड-19 के संदर्भ में जारी निर्देशों एवं सावधानियों का पालन सुनिश्चित करते हुए वितरण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा है कि पाठ्य पुस्तको का वितरण घर-घर जाकर किया जाएगा। उन्होने प्रत्येक संस्था को पाठ्य पुस्तक वितरण पंजी का संधारण करने, पंजी में कक्षावार, विद्यार्थीवार, विषयवार (पाठ्य पुस्तक) वितरण की प्रविष्टि करने, पाठ्य पुस्तक वितरण पंजी में प्राप्त कर्ता, विद्यार्थी अथवा पालक, वितरण कर्ता शिक्षक तथा संबंधित वार्ड के जन प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से लेने के निर्देश दिये । इसी तरह उन्होने संकुल और विकास खण्ड स्तर पर भी पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्राप्त एवं वितरित की गई पाठ्य पुस्तको की जानकारी भी संधारित करने के लिए कहा है । उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक के अलावा प्रत्येक संकुल समन्वयक और विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को उनके कार्य क्षेत्र की संस्थाओ में वितरित पाठ्य पुस्तको की वस्तु स्थिति की जांच हेतु आकस्मिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी या जिला मिशन समन्वयक को जिले में पाठ्य पुस्तको का वितरण पश्चात् वितरण पूर्ण होने का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से दस दिनों के भीतर लोक शिक्षण संचालनालय नया रायपुर को भेजने की निर्देश दिये है।