छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना
मुंगेली जिले के लगभग 5 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारो को मिलेगा सामाजिक सुरक्षा
बिना प्रीमियम भुगतान के ही मिलेगा सामाजिक सुरक्षा
मुंगेली 06 अगस्त 2020// राज्य शासन की नवीन शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मुंगेली जिले के लगभग 5 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारो को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा। इस नवीन योजना के तहत बिना प्रीमियम भुगतान के ही तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के पंजीकृत मुखिया की आकस्मिक मृत्यु, दुर्घटना जानित मृत्यु, पूर्ण विकलांगता तथा आंशिक विकलांगता की स्थिति में सहायता अनुदान राशि दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कल 05 अगस्त को शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की शुभारंभ की है। इस योजना का संचालन राज्य शासन के वन विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के समन्वय से किया जाएगा।
शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 50 वर्ष तक आयु वर्ग तक तेंदूपत्ता संग्रहण में लगे पंजीकृत संग्राहक परिवार के मुखिया जिनकी आयु मृत्यु दिनांक को 50 वर्ष से अधिक न हो, की सामान्य मृत्यु होने पर उसके द्वारा नामांकित व्यक्ति अथवा उत्तराधिकारी को 2 लाख रूपये की अनुदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी। दुर्घटना से मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये की राशि अंतिरिक्त रूप से प्रदान किया जाएगा। दुर्घटना से पूर्ण विकलांगता की स्थिति में एक लाख रूपये की सहायता अनुदान राशि दी जाएगी। इसी तरह 50 से 59 आयु वर्ग को तेंदूपत्ता संग्रहण में लगे पंजीकृत संग्राहक परिवार के मुखिया जिसके आयु मृत्यु दिनांक को 50 वर्ष पूर्ण से 59 वर्ष के बीच हो, की सामान्य मृत्यु होने पर उसके द्वारा नामांकित व्यक्ति अथवा उत्तराधिकारी को 30 हजार, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 75 हजार, दुर्घटना में पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 75 हजार रूपये तथा आंशिक विकलांगता स्थिति में 37 हजार 500 रूपये की सहायता अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के लागू होने से संग्राहक परिवारो को किसी प्रकार की पीमियम भुगतान की आवश्यकता नही होगी। जिसके फलस्वरूप एक माह के अंदर प्रकरणों के निराकरण कर सहायता अनुदान की राशि सीधे संग्राहको के बैंक खाते अथवा उत्तराधिकारी के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।