छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले में 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस को गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा
मुख्य अतिथि करेंगे ध्वजारोहरण और मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का करेंगे वाचन
कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डाॅक्टरों एवं पुलिस, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष और नगरीय निकायों में नगरीय निकायो के अध्यक्ष करेंगे ध्वजारोहण
मुंगेली 06 अगस्त 2020// जिले में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस को गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया जाएगा। जहां मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन एवं बचाव को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष आयोजित 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस के कार्यक्रम में कटौती किया गया है। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। तत्पश्चात् पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकाड़ियों के द्वारा सलामी (गार्ड आफ आॅनर) दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री बघेल के जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। तदुपरांत कार्यक्रम में मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कोरोना वारियर्स डाक्टरों एवं पुलिस, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि तहसील एवं जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नही होंगे। लेकिन जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष और नगरीय निकायों में नगरीय निकायों के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालयो में ग्राम सरपच और बडे़ ग्रामों में गांव के मुखिया राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और सामुहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। उन्होने बताया कि जिला, विकास खण्ड़ और पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओ को एकत्रित नही किया जाएगा और न ही सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा। कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनो में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। विभाग अथवा कार्यालय प्रमुख उनके कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे और सामुहिक रूप से राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाया जाएगा