Breaking News

पुलिस की कार्यवाही से चोरों में हड़कंप,, चोरों का हुआ खुलासा

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

पुलिस की कार्यवाही से चोरों में हड़कंप,, चोरों का हुआ खुलासा

कृष्णा हुंडई वर्कशॉप ट्रांसपोर्ट नगर परसदा के पास से दो नग मोटरसाइकिल एवं 1 नग विवो कंपनी का मोबाइल चोरी करने वाले 4 आरोपियों को चकरभाठा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो नग मोटरसाइकिल एवं एक नग वीवो कंपनी का मोबाइल घटना में प्रयुक्त किए गए मोटरसाइकिल कीमती करीब एक लाख रुपया जप्त की गई

बिलासपुर:-चकरभाटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ईनदे राम राम साहू पिता दुकलहा उम्र 40 वर्ष साकिन झूलना नांदघाट जिला बेमेतरा द्वारा थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 11/6 2020 को रात्रि में कृष्णा हुंडई वर्कशॉप ट्रांसपोर्ट नगर पर सदा के पास से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 2 नग मोटरसाइकिल एवं 1 नग विवो कंपनी का मोबाइल चोरी कर ले गया है,, मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया गया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओम प्रकाश शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुनील डेविड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा लगातार नाकाबंदी पॉइंट एवं रात्रि पेट्रोलिंग के द्वारा अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान से प्राप्त जानकारी के अनुसार संदेही श्यामू सोनी से पूछताछ करने पर वह सचिन पाटले से मोबाइल खरीदना बताया उसी आधार पर सचिन पाटले से पूछताछ करने पर अपने दोस्त दीपक बंजारे एवं अमन कुमार सोनी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करना बताया आरोपियों के कथन अनुसार उनके निशानदेही पर उक्त चोरी हुई मोटरसाइकिल 2 नग,एक वीवो कंपनी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त किए गए एक नग मोटरसाइकिल जप्त किया गया ,,दिनांक6/8 2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कारवाही में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, कमलेश्वर मिश्रा मिथलेश साहू ,गौकरण सिन्हा की अहम भूमिका रह,,

ये चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

,सचिन पाटले पिता बेदराम पाटले
,दीपक बंजारे पिता रामप्रसाद बंजारे
,श्यामू सोनी पिता मोती सोनी
,अमन कुमार सोनी पिता मोतीराम

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …