छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को
कोविड-19 के कारण इस वर्ष नही होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री बघेल करेंगे विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले दो विद्यार्थी होंगे सम्मानित
मुंगेली 07 अगस्त 2020// प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया जाएगा। लेकिन कोविड-19 के कारण इस वर्ष सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाएगा। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि राज्य स्तर पर निर्णय लिया गया है कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को विडियो काॅन्फे्रसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र के वितरण के साथ ही आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय और प्रयास को उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिला कलेक्टोरेट में 24 सामुदायिक वन अधिकार पत्र का अनुमोदन करेंगे और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा आठवीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी कु. खुशबू और कु. उमा ध्रुव को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करे।