छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तखतपुर:-पार्षद ईश्वर देवांगन ने मांग पत्र में बताया कि वर्तमान परिषद के गठन के पश्चात मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष नगर पालिका तखतपुर को जनहित के विभिन्न विषयों पर मांग पत्र प्रेषित कर उचित कार्रवाई की मांग किया गया है, किंतु कई माह व्यतीत होने के बाद भी आज तक ना तो उचित करवाई किया गया है ,और ना ही किसी प्रकार से कार्यवाही की दिशा में प्रयास प्रतीत हो रहा है प्रेषित आवेदनों को दलगत आधार पर रद्दी की टोकरी में फेंका जा रहा है ,,जिसके कारण वार्ड एवं नगर के आम जन समस्याओं के निदान एवं शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित है निकाय द्वारा बरती जा रहे भेदभाव एवं निरंकुशता के परिणाम स्वरुप आम नागरिक एवं निर्वाचित जन प्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है, तथा निकाय के कार्यप्राणी से क्षुब्ध होकर आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन की ओर प्रशस्त होने पर मजबूर है
पार्षद ईश्वर देवांगन का यह है दस सूत्रीय माँग
1, छत्तीसगढ़ शासन के आदेश एवं गाइडलाइन जारी होने के बाद भी नगर के एकमात्र गार्डन एवं सरोवर को 2 माह बाद भी न खोल कर मनमानी एवं तानाशाही कीया जा रहा है, जिसके कारण गार्डन के नियमित पर्यटक स्वास्थ्य लाभ एवं गार्डन की उपयोगिता से वंचित है
2, नगर पालिका उल्लेखित अधिनियम के अनुसार प्रति 2 माह में परिषद की सामान्य सभा आहूत किए जाने का प्रधान किया गया है, 29-6 -2020 को पत्र प्रेषित किए जाने के बाद भी 7 माह से लंबित बैठक आहूत नहीं किया जाना निकाय की अराजक कार्यप्रणाली को रेखांकित करता है ,बैठक नहीं होने के फलस्वरूप आवश्यक एवं मूलभूत सुविधा के साथ ही नगर के समस्त विकास कार्य प्रभावित है इसके अलावा पात्र हितग्राहियों के विभिन्न पेंशन योजना राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि, मकान दुकान नामांतरण प्रधानमंत्री लघु ऋण आदि अन्य योजनाओं की स्वीकृति बैठक के अभाव में लंबित है ,
3, गोधन न्याय योजना के तहत निकाय की राशि आवंटन होने के बाद भी पशुओं के देखभाल एवं चारे ,पानी व्यवस्था ना होना तथा नगर में गौठान आरंभ होने के बाद भी सड़कों में बैठे एवं नगर में घूम रहे आवारा पशु नगर सरकार की विफलता को प्रकट कर रही है शासन द्वारा निर्देशित मापदंड के अनुरूप गौठान का संचालन किया जाए
4, आवास किस्त भुगतान के एवज में अवैध वसूली बंद करने भाजपाई वार्ड के हितग्राहियों को दलगत आधार पर भेदभाव समाप्त करने वार्ड वार सोशल ऑडिट पर पूर्व से कार्यारंभ एवं वांछित कार्यवाही पूर्ण आवास का प्राथमिकता के आधार किस्त का भुगतान करने तथा इस भुगतान के नाम पर रकम वसूली करने के वालों के ऊपर दंडनात्मक करवाई किया जाए
5, सड़कों में बिखरे कचरे का ढेर एवं नियमित साफ सफाई के अभाव से मच्छरों का प्रकोप के साथ बीमारी फैलने की आशंका है कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में सार्थक कार्यवाही के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर व फागिंग मशीन से छिड़काव व अन्य माध्यम से मच्छरों पर नियंत्रण किया जाए
6, परमेश्वरी सरोवर गेट क्रमांक 02 के पास क्रास निर्माण आवागमन विगत 20 दिनों से पूर्णता बंद है निर्माण कार्य तत्काल के लिए शीघ्र अति शीघ्र खोला जावे
7, परमेश्वरी सरोवर गार्डन के पास क्रास नाली निर्माण होने से देवांगन मोहल्ला से लेकर गुरुनानक द्वार तक यातायात की गंभीर समस्या पैदा हो गई है बड़ी संख्या में भथरी एवं उससे लगे ग्रामों से आने वाले ग्रामीणों के अलावा वार्ड आठ, नौ, दस ग्यारह एवं वार्ड 13 के राहगीरों के लिए आवागमन अत्यंत ही असुविधाजनक हो गया है अतएव उक्त मार्ग को सुगमन हेतु तत्काल व्यवस्थित किया जावे
8, निकाय द्वारा वृक्षारोपण अभियान ना चला कर तखतपुर के पर्यावरण हरियाली को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास किया गया है, नगर में व्यापक स्तर पर तत्काल वृक्षारोपण कार्य आरंभ किया जावे,,
9, खंभों में स्ट्रीट लाइट की अभाव से आम नागरिकों को आवागमन में अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है परिषद के गठन में 7 माह व्यतीत होने के बाद भी स्ट्रीट लाइट ना होना नगर सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह है तत्काल नगर के सभी खंभों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था किया जावे
10, एपीएल एवं बीपीएल के नवीन राशन कार्ड जिसके आवेदन प्रेषित हुए 10 माह व्यतीत हो गया है नगर के पात्र हितग्राही लंबे समय से राशन कार्ड की बाट जो रहे हैं ,परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित कर राशन कार्ड जारी करने की दिशा में उचित कार्यवाही किया जावे।
तथा पार्षद ईश्वर देवांगन ने बताया कि जनहित के उपरोक्त मांग पर दो दिवस के भीतर उचित करवाई हेतु निवेदन पत्र प्रस्तुत है अन्यथा की स्थिति में समाजिक दूरी का पालन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ का घेराव करना धरना प्रदर्शन के अलावा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान पूर्व नेताप्रतिपक्ष पार्षद ईश्वर देवांगन,आयुष ठाकु,नैन लाल साहू नर्मदा धुरी के साथ अनेक लोग उपस्थित रहे।