छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमरपाली में पंचायत द्वारा अधिकृत भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति के व्दारा कब्जा।
और दबंगई का मामले पर रविवार 9 अगस्त को गांव के सैंकड़ों लोगों ने खल्लारी थाना पहुंच कर खल्लारी थाना प्रभारी से मुलाकात कर लिखित आवेदन प्रस्तुत किये हैं और कहा कि उक्त व्यक्ति गांव वालों को फंसाने की साजिश रच रहा है।
ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 2 अगस्त को गांव में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों का एक बैठक रखा गया था। जिसमें ग्राम पंचायत डूमरपाली द्वारा गांव में कुछ वर्ष पूर्व एक जमीन को गांव और पंचायत हित के लिए अधिकृत गया था। जिस बैठक में चर्चा हुई तो पता चला की उक्त जमीन को गांव के ही एक व्यक्ति नाथुराम सिन्हा द्वारा कब्जा में है। जिसे बुलाकर गांव वालों ने उक्त व्यक्ति को जमीन छोड़ने को कहा गया। किन्तु उक्त व्यक्ति ने जमीन नहीं छोड़ने की बात कहते हुये गांवों वालों को अश्लील गाली गलौच कर थाना में गांव वालों के खिलाफ झूठा लिखित आवेदन कर दिया है। जिसकी जानकारी पर डूमरपाली के सैंकड़ों ग्रामीण खल्लारी थाना पहुंच कर खल्लारी थाना प्रभारी दिपा केंटव को बताया की गांव वालों और पंचायत प्रतिनिधियों ने नाथुराम सिन्हा को जान से मारने की कभी भी धमकी नहीं दिया है। जबकि उन्हें पंचायत की शासकीय भूमि को छोड़ने को कहा गया था। जिसके चलते नाथुराम सिन्हा ने गांव वालों पर जान से मारने का आरोप लगाया है। जिस पुरी घटना को को ग्रामवासीयों ने बेबुनियाद बताया है। जिस पर खल्लारी थाना प्रभारी ने जल्द ही गांव वालों को जांच और समझाईस का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत डूमरपाली के सरपंच नंद कुमार निषाद, रामजी सिन्हा, संतोष शर्मा, उदलराम दीवान, जगदीश निषाद, चिंताराम पटेल, पुनीतराम पटेल, रामलाल, बलदराम दीवान, डोगेश्वर शर्मा, पन्नालाल निर्मलकर जिवन भारती,बाबुलाल यादव, किसन यादव, संहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में खल्लारी थाना पहुंचे थे।