Breaking News

ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता बच्चो को कर रहा आकर्षित

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता बच्चो को कर रहा आकर्षित

मुंगेली 10 अगस्त 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देशन में चल रहे राज्य की महत्वाकांक्षी योजना ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ के अंतर्गत जिला शिक्षा मिशन समन्वयक श्री व्ही. पी.सिंह द्वारा प्रायोजित ‘‘महू हव होशियार तोर ले कम नही’’ विज्ञान क्विज प्रतियोगिता बेहद सफलतापूर्वक सम्पन हुआ। जिसमें जिला शिक्षा मिशन के समन्वयन श्री .सिंह द्वारा विजेता के एकाउंट में 1100 रूपये ट्रांसफर किया गया। प्रतियोगिता के आरम्भ में श्री सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बोलते हुए कहा कि आयोजक शाला और ऑनलाइन उपस्थित शिक्षक और छात्र-छात्राओ को इस तरह की विपरित परिस्थिति में ऑनलाइन प्रतियोगिता सचमुच अवसर को सुअवसर में बदलने का सुनहरा मौका देता है। इससे न केवल बच्चो को एक अच्छा मंच मिलता है, अपितु उनको जिज्ञासु, इनोवेटिव और हाऊ टू लर्न मॉडर्न एप्लीकेशन से भी परिचय कराता है और आने वाले बड़ी ऑनलाइन परीक्षाओ के लिए तैयारी भी करता है। साथ ही साथ हमारे उद्दश्यों की पूर्ति भी हो जाता है। आज की क्विज प्रतियोगिता बहेबीववसण्पद पर लिंक की गई थी। क्विज विज्ञान विषय पर आधारित होने के कारण बच्चो को कई प्रश्नों ने काफी छकाया भी। क्विज प्रतियोगिता तीन खण्डों में आयोजित की गयी। प्रथम खण्ड भौतिकी विषय श्री राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय व्याख्याता गणित के प्रश्न, द्वितीय खण्ड श्री फनेद्र राय व्याख्याता रसायन और तृतीय खण्ड में जीवविज्ञान श्री आशीष ठाकुर व्याख्याता जीवविज्ञान के प्रश्नों पर आधारित थे। जहां सैकड़ो विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया । तीन खण्डों में औसत के आधार पर सेन्टजेवियर्स मुंगेली के छात्र श्री पिहू सिंह ठाकुर ने विजेता रहा। प्रतियोगिता में जिला नोडल अधिकारी श्री पी.सी.दिव्य ने सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया। अगले प्रतियोगिता दिनाँक 16 अगस्त दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा। प्रातियोगिता में पारितोषक के रूप में विजयी छात्र को 1100 रूपये दिये जाएगे। प्रतियोगिता का संचालन हिन्दी विषय के व्याख्याता श्री एस. एल. पंकज ने किया । प्रतियोगिता का अंत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा के प्राचार्य श्री के.आर.लहरे ने समस्त अधिकारी शिक्षक, एवं छात्र-छात्राओं के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया और प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …