छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले में स्वालंबन केंद्र का संचालन
मुंगेली 10 अगस्त 2020// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी. एस. एल्मा के निर्देशानुसार जिले के दिव्यांगजनों को कौशल विकास का प्रशिक्षण विभिन्न ट्रेडों में देने हेतु स्वालंबन केंद्र पोर्टल (माइक्रो कौशल प्रशिक्षण केंद्र ) की स्थापना किया जाएगा। यह एक मॉडल प्रशिक्षण संस्थान होगी, जिसमें स्थानीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न ट्रेडों में दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि दिव्यांगजन प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकें।
समाज कल्याण विभाग के उप सचालक सुश्री शारदा जायसवाल ने बताया कि एक वर्ष में कम से कम 100 दिव्यांगजनों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में स्वालंबन केंद्र (पोर्टेबल माइक्रो कौशल प्रशिक्षण केंद्र) की स्थापना करने हेतु राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम (एन. एच. एफ.सी. डी) द्वारा 10 से 15 लाख रुपए का ऋण दिया जाएगा। जिले में स्वालंबन केंद्र (पोर्टेबल माइक्रो कौशल प्रशिक्षण केंद्र )की स्थापना हेतु ऐसे दिव्यांगजन को जो इसमें रूचि रखते हो जो ऐसे कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र को चलाने में पारंगत हो तथा जिसके पास ऐसे केंद्र को चलाने के लिए पर्याप्त स्थान हो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। अतः जिले में स्वालंबन (केंद्र पोर्टेबल माइक्रो कौशल प्रशिक्षण केंद्र) की स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति एवं दिव्यांगजन द्वारा जिला कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कक्ष क्रमांक 140, 141 न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग जिला मुंगेली में दिनांक 20 अगस्त 2020 दिन गुरुवार तक कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।