तख़तपुर में मछली बाजार अन्यंत्र हटाकर महामारी से बचने हेतु नगर पालिका अधिकारी को सौंपे ज्ञापन,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

तख़तपुर में मछली बाजार अन्यंत्र हटाकर महामारी से बचने हेतु नगर पालिका अधिकारी को सौंपे ज्ञापन,,

तख़तपुर:-तख़तपुर नगर के मुख्य मार्ग पर वार्ड क्रमांक 01 में अघोषित रूप से प्रतिदिन मछली दुकान लगाकर मछली बेची जाती है जिससे कन्या शाला के बगल मुख्य मार्ग हुए महाराणा प्रताप चौक में सार्वजनिक रूप से गंदगी व दुर्गंध बनी रहती है उस स्थान पर मछलियों के अवशेष में गंदगी वहीं छोड़ दी जाती है अन्यथा बहा दिया जाता है नदी में बहा देने से जो सीधे मनिहारी नदी में जाता है उसमें भयंकर महामारी का खतरा बना हुआ है तथा आवागमन में बाधाएं होता है मुंगेली बिलासपुर मुख्य मार्ग पर मछली बाजार लगने से मछली खरीदने वालों की मोटरसाइकिल मेन रोड पर खड़ी रहती है जिससे बड़ी भीड़ लगी रहती है जिसमें आने जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है शाम के समय बच्चों के द्वारा ट्यूशन क्लास जाता है जिसमें बच्चों को बड़ी दिक्कत होती है साथ ही वहां से गुजरने वाले लोगों को अधिक बदबू का सामना करना पड़ता है जो कि शहर के बीच महाराणा प्रताप चौक के बीच में लगाया जाता है जोकि मुख्य मार्ग में लगने के कारण वहां अधिक बदबू रहता है लोग गुजर भी नहीं पाते इतनी बदबू अधिक वाहन खड़े रहने की वजह से बड़ी दुर्घटना कई बार होते-होते बचा और बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसे देखते हुए वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद कोमल सिंह ठाकुर के द्वारा नगर पालिका मुख्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मछली बाजार हटाने का मांग किया गया है जिससे नगर वे आने जाने को दिक्कत ना हो सड़क पर भीड़ भाड़ ना हो मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गई

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …