Breaking News

खाना बनाते समय आग से झुलसी महिला 108 की टीम ने प्राथमिक इलाज कर पहुंचाया अस्पताल

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

खाना बनाते समय आग से झुलसी महिला
108 की टीम ने प्राथमिक इलाज कर पहुंचाया अस्पताल

बिलासपुर―फ़ास्टरपुर चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बिचारपुर में सुबह खाने पकाते वक्त 32 वर्षीय महिला पंच बाई आग से झुलस गई .108 टीम मुंगेली की तत्परता से पीड़ित महिला का प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मुंगेली में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार बिचारपुर निवासी महिला घर में खाना बनाने के लिए चूल्हे में केरोसिन डालकर रखी थी , फिर उसे माचिस मारने के दौरान अचानक आग भभक गई जिसकी लपटों की चपेट में आकर महिला आग से झुलस गई।

परिजनों द्वारा मिली सूचना पर तत्काल मुंगेली 108 टीम से पायलट दीपक निषाद और ईएमटी यशवंत जायसवाल घटना स्थल पहुंचे। महिला की गंभीरता को देखते ईएमटी यशवंत जायसवाल ने ईआरसीपी की मदद लेते हुए डॉ. सचिन के द्वारा दिये गए सलाह अनुसार उपचार करते हुए उसे जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया । जहां आगे का उपचार डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …