छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
आंगन बाड़ी केंद्र में चल रहे शिशु सरंक्षण टीकाकरण ,,का जागेश्वरी वर्मा ने किया निरीक्षण
पथरिया:/छत्तीसगढ़ प्रदेश में चल रहे शिशु संरक्षण अभियान टीकाकरण में क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा के आंगनवाड़ी केंद्र में चल रहे टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया गया क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा ने गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को उनके और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरित किया श्रीमती वर्मा ने कहा टीकाकरण का होना बहुत आवश्यक है ये हमे एवं हमारे बच्चों को भविष्य में होने वाली बीमारी से बचाते है उन्होंने बी सी जी के टिका को परिभाषित करते हुए कहा हमे जो बचपने बी सी जी का टीका लगा था वह आज हमे इस महामारी से बचा रही है बी सी जी टीका का शरीर के प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में विशेष योगदान रहता है बताते चले पूरे प्रदेश में शिशु संरक्षण अभियान टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है इसी कड़ी में पथरिया आंगनबाड़ी केंद्र में जीरो से ढाई महीना के बच्चों को डीपीटी पेंटा खसरा और बूस्टर का टीका लगाया गया इस कार्यक्रम में अभिषेक यादव,मितानिन सरिता यादव,आगनबाड़ी कार्यकर्ता द्रौपती यादव,RHO (M) प्रदीप यादव,RHO (F) फिरोजा खान उपस्थित रहे।
ISB24NEWS Online News Portal

